सूर्य का कन्या राशि पर गोचर तथा प्रभाव

 सूर्य का कन्या राशि पर गोचर तथा इसके प्रभाव:

 


 17/9/2023 को 13 बजकर 30 मिनट तथा 45 सेकण्ड पर सूर्य कन्या राशि में प्रवेश कर रहा है। इस समय धनु लग्न उदित हो रहा है। 

इस कुंडली में धर्माधिपति तथा कर्माधिपति राशि परिवर्तन योग में है । वहीं बृहस्पति वक्री होने के साथ राहु , शनि मंगल के प्रभाव में है। फिर पुनः कोई बड़ी धार्मिक उन्माद की ओर संकेत बन रहे है। सरकार के साथ अब विरोधीदल भी धार्मिक उन्माद में अपना फायदा तलासने के प्रयास जारी रखेंगे।

लग्न पर मंगल पंचमेश - द्वादशेष की दृष्टि है।

पंचम भाव राजा की मानसिक स्थिति, शेयर मार्केट, नैतिक मूल्यों, विदेशी राजदूतों, मनोरंजन के साधन के साथ अभिनेता - अभिनेत्रीयो को भी इंगित करता है।

दशम भाव में दिग्बली मंगल  है । दशम भाव में पंचमेश - द्वादशेष व नवमेश,अष्टमेश की स्थिति है जो विदेशी निवेश के साथ सरकार के कामकाज में गिरावट का संकेत है।नवमेश दशमेश के राशि परिवर्तन योग में स्थित है। न्यायालय की सुदृढ़ स्थिति के साथ , विदेशी समझौतो से भी लाभ  के संकेत बन रहे हैं।शेयर मार्केट में अचानक उतार - चढ़ाव दोनों ही स्थितियों के संकेत हैं। अपराधिक मानसिकता में वृद्धि होगी।

कम्युनिकेशन से संबंधित गतिविधियों के लिए यह महीना महत्वपूर्ण है। वैज्ञानिक शोध तथा रिसर्च करने वालो के लिए सफलताओं के संकेत हैं।

भुमि तथा इससे संबंधित कार्यों में तेजी के संकेत हैं।

प्राकृतिक आपदाओं के संकेत भी है कहीं न कहीं जनता की परेशानियां भी दिखाई दे रही है।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

भारत का वर्ष फल: दे रहा बड़े संकेत

सफल या असफल चंद्रयान -3

चंद्रयान -3 की सफलता का राज