सिंह संक्रांति
सूर्य का सिंह राशि में गोचर
17/8/2023 को समय 13:33 पर सूर्य सिंह राशि में प्रवेश कर रहे हैं ।इस समय वृश्चिक लग्न तथा कन्या नवांश उदित हो रहा है।
लग्नेश तथा दशमेश दोनों ही दिग्बली है तथा चतुर्थेश,नवमेश , एकादशेश से युत दृष्ट होकर एक बड़े राजयोग तथा धन योग का निर्माण कर रहे हैं।
इस युति में षष्ठेश -अष्टमेश भी सम्मिलित है जो बाधाओं को इंगित करता है।
इन योगों के ये परिणाम हो सकते हैं -
# संचार व्यवस्था को हम तृतीय भाव से देखते हैं।
तृतीयेश की मजबुत स्थिति इससे संबंधित कार्यों की सफलता को इंगित करती है।
चंद्रयान -3 कुछ बाधाओं के बावजूद सफल परिणामों का संकेत दे रहा है।
# रियल एस्टेट , ठेकेदार, ब्रोकर, न्यूज मीडिया आदि से संबंधित कार्यों में सफलता के संकेत बन रहें हैं।
# शिक्षा, वाणी से संबंधित कार्यों में गिरावट के संकेत मिल रहे हैं।
# सरकार की योजनाएं बाधाओं के बावजूद सफल रहेंगी।
# सरकार की छवि में गिरावट के प्रयास जारी रहेंगे।
# कुछ घोटाले उजागर हो सकतें हैं
# प्राकृतिक आपदाओं से 19 अगस्त तक कोई राहत नहीं।
# शुक्र फिलहाल नवम भाव में वक्री चल रहा है, मंगल, सूर्य, शनि के प्रभाव से मुक्त है फिल्मी दुनिया तथा महिलाओं से संबंधित मामलों में राहत दिख रही है।

 
 
 
Informative 👌👌
ReplyDeleteNice 👍
ReplyDeleteGood Analysis. Regards.
ReplyDeleteसूर्य सक्रांति अर्थात सूर्य का सिंह राशि से गोचर और उसके फलस्वरूप देश विदेश के जन जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव का अनुपम विश्लेषण प्रस्तुत किया है – हार्दिक अभिनंदन 🙏🚩🙏
ReplyDelete