सिंह संक्रांति

 सूर्य का सिंह राशि में गोचर



17/8/2023 को समय 13:33 पर सूर्य सिंह राशि में प्रवेश कर रहे हैं ।इस समय वृश्चिक लग्न तथा कन्या नवांश उदित हो रहा है।

लग्नेश तथा दशमेश दोनों ही दिग्बली है तथा चतुर्थेश,नवमेश , एकादशेश से युत दृष्ट होकर एक बड़े राजयोग तथा  धन योग का निर्माण कर रहे हैं।

इस युति में षष्ठेश -अष्टमेश भी सम्मिलित है जो बाधाओं को इंगित करता है।

इन योगों के ये परिणाम हो सकते हैं -

# संचार व्यवस्था को हम तृतीय भाव से देखते हैं।

तृतीयेश की मजबुत स्थिति इससे संबंधित कार्यों की सफलता को इंगित करती है।

चंद्रयान -3 कुछ बाधाओं के बावजूद सफल परिणामों का संकेत दे रहा है।

# रियल एस्टेट , ठेकेदार, ब्रोकर, न्यूज मीडिया आदि से संबंधित कार्यों में सफलता के संकेत बन रहें हैं।

# शिक्षा, वाणी से संबंधित कार्यों में गिरावट के संकेत मिल रहे हैं।

# सरकार की योजनाएं बाधाओं के बावजूद सफल रहेंगी।

# सरकार की छवि में गिरावट के प्रयास जारी रहेंगे।

# कुछ घोटाले उजागर हो सकतें हैं

# प्राकृतिक आपदाओं से 19 अगस्त तक कोई राहत नहीं।

# शुक्र फिलहाल नवम भाव में वक्री चल रहा है, मंगल, सूर्य, शनि के प्रभाव से मुक्त है फिल्मी दुनिया तथा महिलाओं से संबंधित मामलों में राहत दिख रही है।

Comments

  1. Informative 👌👌

    ReplyDelete
  2. Good Analysis. Regards.

    ReplyDelete
  3. सूर्य सक्रांति अर्थात सूर्य का सिंह राशि से गोचर और उसके फलस्वरूप देश विदेश के जन जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव का अनुपम विश्लेषण प्रस्तुत किया है – हार्दिक अभिनंदन 🙏🚩🙏

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

भारत का वर्ष फल: दे रहा बड़े संकेत

सफल या असफल चंद्रयान -3

चंद्रयान -3 की सफलता का राज