INDIA का गठन : एक विश्लेषण

 



18/7/2023 को 26 बड़े दलों की बैठक हुई जिसमें नया संगठन INDIA का प्रादुर्भाव हुआ।

इस समय वृश्चिक लग्न की कुंडली बनती है। लग्नेश दशम भाव में दिग्बली है साथ ही चतुर्थेश -सप्तमेश से युत- दृष्ट होकर राजयोग का निर्माण कर रहा है।

लग्न पर लग्नेश की दृष्टि शुभ है।साथ ही लग्न पर दो पाप ग्रहो की दृष्टि है।

 शनि मंगल तृतीयेश - षष्ठेश भी है जो जीतने के लिए किसी भी हद तक जाने का जुनून तो उतावलापन भी देता है।

चतुर्थ पर दो पाप ग्रहो की दृष्टि के साथ द्वादशेष की भी दृष्टि है जो सत्ता सुख में कमी को दिखाता है।

   पंचमेश षष्ठ भाव में राहु से युत होकर शनि से दृष्ट हो जो विषाक्त मानसिकता को दर्शाता है। नवमेश,दशमेश, एकादशेश की युति नवम भाव में प्रास्पेरिटी को दिखा रहीं हैं। परंतु एकादश भाव पाप कर्तरी में है।

जैमिनी दृष्टि से देखें तो Ak,Pk,Dk की युति बढ़िया राजयोग का निर्माण कर रहीं हैं।Gk,Mkकी युति सत्ता प्राप्ति में संघर्ष को दिखा रहीं हैं।

भोग्य दशा शनि/शुक्र की प्राप्त हुई जो वक्री तृतीयेश - चतुर्थेश- द्वादशेष की दशाएं है जो सीटों के बटवारे को लेकर विवाद को दिखा रहीं हैं।

चुनाव के समय दशाएं -

विम्शोत्तरी - शनि/शुक्र/बृहस्पति जो शुभ -अशुभ दोनों स्थिति को इंगित करती हैं।

चर दशा - 17/4/2024-16/1/2025 वृश्चिक/कन्या जो सत्ता प्राप्ति में संघर्ष को दिखा रहीं हैं।

ब्रह्म महेश्वर दशा - सिंह / सिंह यह अरिष्ट इंगित कर रही है।

कुंडली बली होने के बावजूद सत्ता प्राप्ति में संघर्ष दिखा रहीं हैं। यहां योग्य लीडर का अभाव, आपसी अंदरुनी झगड़े, आपसी समझ व त्याग का अभाव इस कुंडली के कमजोर बिंदु है। साथ ही उचित दशा का भी अभाव है।

जो जीत तो दिखा रहीं हैं पर सरकार बनाने के सुख से भी वंचित रखेगा।

हालाँकि भारत एक लोकतान्त्रिक देश है। यहाँ सिर्फ एक दल या एक गठबंधन के निर्माण की घोषणा के आधार पर ही सबकुछ कहने की छूट ज्योतिष नहीं देता है। फिर भी प्रयास किया है।

ईश्वर इच्छा सर्वोपरि 🙏


Comments

  1. Bahut badiya analysis kiya hai...excellent.....

    ReplyDelete
  2. Analysis is a mix up . Mundane is a tough subject.I appreciate your approach. With my politics knowledge this all is guessed without astrology. Kindly keep it up & make it result oriented. Regards

    ReplyDelete
  3. Good approach.Keep it up but make it result oriented.

    ReplyDelete
  4. Amazing Analysis Ma'am🤌🏻🔥

    ReplyDelete
  5. Definitely Analysis is a mix up, and it ought to be, cause why not. Political outcomes are also based on pre existing assumptions that the general public holds. And I remember reading it in this blog itself that this alliance might not come to power, one sided non-biased analysis it is, written with clarity. I find no wrong though. Nevertheless comments like yours are essential for every researcher.

    ReplyDelete
  6. Very good analysis 👍

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

भारत का वर्ष फल: दे रहा बड़े संकेत

सफल या असफल चंद्रयान -3

चंद्रयान -3 की सफलता का राज