अविश्वास प्रस्ताव पर घिरती सरकार
वर्तमान में सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है।सारा विपक्ष एक जुट होकर मोदीजी के विरुद्ध खड़ा है।
अब प्रश्न यह उठता है कि क्या सरकार गिर जाएगी या फिर परिणाम सरकार के पक्ष में रहेंगे।
मोदीजी की कुंडली वृश्चिक लग्न की है वर्तमान में दशा -मंगल/ शनि / बुध की चल रही है। कंटक शनि है।
अचानक से लाभ को दिखाती है।
दशा - मकर/सिंह/कुंभ की चल रही है।
ब्रह्म महेश्वर दशा- वृषभ / मीन की चल रही है।
मोदीजी की कुंडली में अष्टमेश का प्रत्यंतर चल रहा है। ब्रह्मा महेश्वर दशा में अंतर मीन का है जो अरिष्ट निर्मित करता है। यहां मोदी को उनके स्वास्थ्य , मानसिक तनाव आदि का सामना करना पड़ेगा।
चरदशा - में प्रत्यंतर कुंभ का है जिसमें मात्र कारक स्वयं स्थित है जो विपरीत परिस्थितियों में भी सिंहासन दिखा रहा है।
स्थितियां खराब होने के बावजूद परिणाम सरकार के पक्ष में रहेंगे।

Comments
Post a Comment