सज़ा या फिर राहत
दरअसल, 2019 में मोदी उपनाम को लेकर की गई टिप्पणी के मामले में 23 मार्च को सूरत की सीजेएम कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी। हालांकि, कोर्ट ने फैसले पर अमल के लिए 30 दिन की मोहलत भी दी थी। 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक के कोलार की एक रैली में राहुल गांधी ने कहा था, 'कैसे सभी चोरों का उपनाम मोदी है?' इसी को लेकर भाजपा विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। राहुल के खिलाफ आईपीसी की धारा 499 और 500 (मानहानि) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
23 मार्च 2023 को निचली अदालत ने राहुल गांधी को दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाई थी। इसके अगले ही दिन राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता चली गई थी। राहुल की अपना सरकारी घर भी खाली करना पड़ा था। निचली अदालत के इस फैसले के खिलाफ दो अप्रैल को राहुल गांधी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जस्टिस प्रच्छक ने मई में राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया था। पिछले दिनों हाईकोर्ट ने भी इस मामले में फैसला सुनाया और राहुल की याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने राहुल की निंदा भी की।
16 जुलाई 2023 को राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। क्या राहुल गांधी को राहत मिल पाएगी।
कुंडली विश्लेषण -
राहुल गांधी की कुंडली तुला लग्न की है।लग्न में षष्ठेश बृहस्पति पाप ग्रह शनि दृष्ट होकर स्थित है।जो शत्रुओ की पीड़ा को दिखा रहा है।इस कुंडली में लग्नेश तथा दशम भाव पाप कर्तरी योग में है जो बंधन को दिखाता है।राहु/ बृहस्पति की विम्शोत्तरी दशा भी चल रही है।
नवांश में बृहस्पति वर्गोत्तम होकर लग्न में मंगल से दृष्ट होकर स्थित है साथ ही दशमेश की भी दृष्टि है।
दशमांश कुंडली में बृहस्पति लग्न में स्थित है । त्रिशांश में भी लग्न में स्थित है।डि-6 में भी लग्न में है।
यहां पर राहुल गांधी को राहत दिख रही है।
पूर्ण रूप से सभी परेशानियों से राहत फरवरी 2024 में मिलेगी।
चर दशा -महादशा राशि वृषभ की है। वृषभ अष्टम भाव की दशा है जो पाप कर्तरी में है।अंतरदशा सिंह पर जिके की दृष्टि है तथा कर्क राशि पुनः पाप कर्तरी में है जो राहत नहीं दिखा रही है। मिथुन की अंतर दशा- फरवरी 2024 से मिल रही है।यह दशा शुभ कर्तरी में है जो बचाव को दिखारही है। ब्रह्मा महेश्वर दशा - को देखें तो यहां महादशा तुला है जिसमें ज्ञाती कारक स्थित है।जो परेशानी ही दिखा रहीं हैं। मिथुन का अंतर 19/2/2024 से शुरू हो रहा है जो दिसंबर 2024 तक चलेगी।यह भी राहत को इंगित कर रही है।
सज़ा से फिलहाल राहत मिल सकती है पर
फ़रवरी 2024 के बाद राहुल गांधी की राहें पूर्ण रूप से आसान हो सकती है।
बाकी प्रभु इच्छा सर्वोपरि 🙏

Nice 🙏
ReplyDeleteHow you certify the horoscope, I mean the source? Poor fellow has bad dasha .Why don't you become an Astro- Political analyst on good channel. Regards .
ReplyDeleteData given by guruji K.N. Rao sir
ReplyDelete👍👍
ReplyDelete