मंगल का राशि परिवर्तन

 मंगल का राशि परिवर्तन :



मंगल सिंह राशि में 1 जुलाई से 19 अगस्त 2023 तक रहेगा। मंगल अपनी नीच राशि को छोड़कर अतिमित्र राशि सिंह में गोचर करेगा। अग्नि तत्व राशि में गोचर मंगल की प्रचंडता को बढ़ाता है।

भविष्य फल भास्कर के अनुसार मंगल का सिंह राशि पर गोचर होने पर सोना, चांदी, तांबा और लाल रंग की सब वस्तुएं महंगी होगी।

भविष्य फल भास्कर ने नक्षत्रों पर गोचर के बारे में कहा है -  मघा नक्षत्र पर गोचर के दौरान तिल, उड़द,मूंग का नाश हो, धान्य दूर्लभ हो । पू. फा. नक्षत्र पर गोचर के समय थोड़ी वर्षा, प्रजा में कष्ट,तेल का अभाव।उ. फा. नक्षत्र के गोचर के समय थोड़ी वर्षा, पशुओं का नाश की बात कही है।

     ## इस समय मंगल शनि से समसप्तक तथा राहु गुरु की युति से त्रिकोणीय संबंध बनाएंगे। राशि परिवर्तन के समय मेष लग्न उदित हो रहा है। जहां से ग्रहो की स्थितियां बड़े परिवर्तन को इंगित करती है।यहां मंगल पर शनि तथा बृहस्पति दोनों की दृष्टि होगी।

नरेन्द्र मोदी जी की कुंडली में मंगल का गोचर दशम भाव में नेटल शनि पर तथा नेटल बृहस्पति को दृष्ट करेगा। दशा मंगल/शनि/बुध की होगी।

    इन सभी के ये  प्रभाव हो सकते हैं -

# सरकार की छवि में सुधार।

सरकार द्वारा अपनी योजनाओं का सफलता पूर्वक क्रियान्वयन।

# धार्मिक उन्माद की चरमता।

धार्मिक-सामाजिक नियमों को पुनर्स्थापित (UCC)करने का कोई कानून यदि संसद में आता है तो यहां देश में उत्पात की स्थिति उत्पन्न हो सकने की संभावना है।इस बात का उल्लेख हमने हमारे पहले ब्लॉग गुरु चांडाल योग में भी किया था।

# भारत की कुंडली के चतुर्थ भाव में मंगल के गोचर को शनि तथा बृहस्पति दोनों की दृष्टि है। यहां पर जनता की पीड़ा के साथ कोई प्राकृतिक उत्पात को भी यह इंगित करता है।

21 व 22 जुलाई को स्थितियां घातक हो सकती हैं।

# पर जब हम कर्क संक्रान्ति का अवलोकन करते हैं तो वहां धार्मिक उन्माद तो दिख रहा है पर वहां लग्न से तृतीय भाव पर षष्ठेश,सप्तमेश,अष्टमेश की दृष्टि बार्डर पर असंगत कृत्यों को भी इंगित करती है साथ ही पूर्वोत्तर क्षेत्रों में बड़ी आपदा का संकेत भी है।

# लाल रंग की वस्तुओं के तथा सोना, तांबा आदि के मूल्यों में वृद्धि ।

# भुमि तथा इससे संबंधित व्यवसाय में उन्नति।


       बाकी ईश्वर इच्छा सर्वोपरि 🙏🙏

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

भारत का वर्ष फल: दे रहा बड़े संकेत

सफल या असफल चंद्रयान -3

चंद्रयान -3 की सफलता का राज