ज्योतिष प्रत्यक्ष शास्त्र है

 जैसा कि हमने ग्रहों की गोचरिय स्थिति से यह अनुमान लगाया था कि 

6 मई से 5 जुलाई तक सावधान रहें।डिप्रेशन, संक्रामक रोग/करोना, कार्य में बाधाएं, परेशानियों तथा दुर्घटनाओं के योग बन रहे हैं। जिनकी कुण्डली में भी चंद्रमा पीड़ित हैं विशेष कर वे व्यक्ति ध्यान रखें। ज्येष्ठ प्रतिपदा यदि शनि वार को पड़े तो भविष्य फल भास्कर के अनुसार दुर्भिक्ष होवे,रोग पीड़ा तथा छत्र भंग आदि उपद्रवों का संकेत है।

ये सभी बातें हम मेरे पहले ब्लॉग में बता चुके हैं। जानकारी हेतु इस पर क्लिक करें।https://draft.blogger.com/blog/statspost/all_time/5482570317694356951/3250814256847467942



2/6/2023 ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम तीन ट्रेनों के बीच भीषण हादसा हो गया. हादसे में 280 लोगों की मौत हो गई और 900 से अधिक घायल हो गए.साथ ही रेल मंत्री की रेप्यूटेशन दांव पर लगी है।


जब हम 2/6/2023 शाम 7बजे के गोचर कुंडली का विश्लेषण करते हैं तो पाते हैं कि -1.हादसे के समय उदित लग्न वृश्चिक है तथा केंद्र में दो पाप ग्रह सूर्य, शनि है दोनों की दृष्टि लग्न पर है साथ ही चतुर्थ भाव अत्यधिक पीड़ित है। भारत की कुंडली का वृषभ लग्न है। यहां पर दशम भाव पीड़ित है।रेल मंत्री पर प्रश्न चिन्ह खड़े करती हैं।

2 शुभ ग्रह बृहस्पति तथा राहु क्रमशः 9°32' & 9°25' एक दम क्लोज डिग्री पर है।जो उदित लग्न से छठे भाव में, तथा भारत की कुंडली के द्वादश भाव में स्थित है जिस पर शनि की दृष्टि है। मति भ्रम, असावधानी के साथ बृहस्पति सुरक्षा देने में असमर्थ रहे। हादसे के पीछे का कारण कवच प्रणाली एक्टिव नहीं होना था।


शुरुआती जांच क्या कह रही है?

कोरोमंडल एक्सप्रेस 128 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 116 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आ रही थी। दोनों ट्रेनों में लगभग दो हजार यात्री सवार थे। स्टेशन के आसपास ही लूप लाइन बनाई जाती हैं जो आम तौर पर 750 मीटर लंबी होती हैं ताकि एक से ज्यादा इंजन के साथ चलने वाली मालगाड़ियों को वहां खड़ा किया जा सके।


जहां हादसा हुआ, उस रूट पर कवच प्रणाली एक्टिव नहीं थी, जो एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनों के आ जाने की स्थिति में हादसे को रोकती है। शुरुआती जांच कहती है कि सिग्नल मिलने के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस स्टेशन से रवाना हुई। आगे जाकर वह अप मेन लाइन छोड़कर लूप लाइन में चली गई, जहां मालगाड़ी पहले से खड़ी थी। यहां पर पहली भिड़ंत हुई और कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे डाउन मेन लाइन पर आ गए, जहां दूसरी ट्रेन बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आई। इसी वजह से कई लोगों की जान गई। 


Comments

  1. Kamla : Where " astrology " is no doubt a Pratyaksh Shastra " there is provision for " Desh Kaal & Ptra

    ReplyDelete
  2. Thank you so much
    Manju ji & Sharma ji

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

भारत का वर्ष फल: दे रहा बड़े संकेत

सफल या असफल चंद्रयान -3

चंद्रयान -3 की सफलता का राज